नई दिल्ली: देश के सरकारी बैंक PNB (Punjab National Bank) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. हाल ही में हुए मर्जर (Bank Merger) के बाद ऑरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक के ग्राहकों की चेकबुक (Bank Cheque Book) और IFSC कोड बदल गए हैं तो ऐसे में ग्राहक अपनी पुरानी चेकबुक का इस्तेमाल अब 30 जून तक कर सकते हैं. बैंक की ओर से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी गई है.
आपको बता दें पंजाब नेशनल बैंक में ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC-Oriental Bank of Commerce) औरम ऑफ इंडिया (UNI-United Bank of India) का मर्जर किया गया है. बैंकों के मर्जर के बाद ग्राहकों के चेकबुक और IFSC code बदल गए हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों को नई चेकबुक की जरूरत है.