मुज़फ्फरनगर || ★मायदा टाइम्स ब्यूरो★
■ कवाल की अस्थाई जेल में ड्यूटी करने जा रहे पुलिसकर्मियों के वाहन को पानीपत खटीमा मार्ग पर ट्रक ने ज़बरदस्त टक्कर मार दी, इस हादसे में पुलिस वाहन में सवार 8 पीएसी के जवान घायल हो गए।
हादसे के वक्त उधर से आईपीएस अफसर इंगित प्रताप सिंह के छोटे भाई अलक्षेन्द्र प्रताप उर्फ़ गौरव अपने पेट्रोल पम्प से अपनी नीजि गाड़ी से वापस लौट रहे थे, जब उन्होंने पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त देखा तो बिना कोई देर किये उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए चार सिपाहियों को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, दूसरे घायल सिपाहियों को एबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया, गौरव प्रताप ने घटना की जानकारी सीओ सिटी व अन्य अधिकारियो को दी , सूचना मिलते ही अधिकारी अस्पताल पहुंच गए थे, वज्र वाहन में 7 सिपाही और एक हेडकांस्टेबल सवार थे।
अलक्षेन्द्र प्रताप ने बताया कि सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाने वाली एबुलेंस के चालक को जब किसी ने किराया नहीं दिया तो उन्होंने खुद अपनी जेब से 1500 रूपये दिए।
बता दें कि मुज़फ्फरनगर निवासी अलक्षेन्द्र प्रताप दिल्ली के डीसीपी साउथ-वेस्ट इंगित प्रताप सिंह (आईपीएस 2011 बेच) के छोटे भाई हैं व मुज़फ्फरनगर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में अभिकर्ता है।