मुज़फ्फरनगर || ★मायदा टाइम्स ब्यूरो★
■ शिया धर्मगुरु मौलाना क़मर गाज़ी का आज कोरोना के चलते ऋषिकेश के एम्स में निधन हो गया है। मौलाना के निधन की खबर फैलते ही पूरा शिया समाज शोक में डूबा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक शिया धर्मगुरु मौलाना क़मर गाज़ी लगभग 20 दिनों से कोरोना से पीड़ित थे, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए कुछ दिन पूर्व बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया गया था। कोरोना से जंग लड़ते लड़ते आज दोपहर उन्होंने एम्स में आखरी सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरा शिया समाज ग़म में डूब गया। मौलाना क़मर गाज़ी साहब को उनके पैतृक गांव बेहड़ा सादात में सुपुर्द ए खाक किया गया है।
मौलाना क़मर गाज़ी मूल रूप से गांव बेहड़ा सादात के निवासी थे जो फ़िलहाल परिवार के साथ मुज़फ्फरनगर शहर में रह रहे थे। मौलाना के बीमार होने के बाद शिया समाज मे उनकी सेहत और सलामती के लिए जगह जगह दुवाएं कराई जा रही थी। शिया समाज में उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।