मुज़फ्फरनगर, मायदा टाइम्स ब्यूरो★
■ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है, सीएम के विरोध की आशंका के चलते नगर कोतवाली पुलिस द्वारा आज़ाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष अली ज़ैदी को नज़रबंद कर दिया गया है।
पुलिस को आशंका थी कि आज़ाद समाज पार्टी की ओर से सीएम योगी का विरोध हो सकता है, इसी वजह से पुलिस ने देर रात ही अली ज़ैदी को नज़रबंद कर दिया था। सूत्रों की माने तो मुज़फ्फरनगर से सीएम के जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया जायेगा।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी थी कि वो सीएम योगी का विरोध करेंगे और उनका हेलीकॉप्टर उतरने नही दिया जायेगा, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे, किन्तु बाद में डीएम के साथ भाकियू के प्रतिनिधमंडल की वार्ता हुई थी जिसके बाद भाकियू ने सीएम के विरोध करने का ऐलान वापिस ले लिया था।