मुज़फ्फरनगर, मायदा टाइम्स ब्यूरो★
■ आज जनपद में प्रशासन द्वारा जब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े जारी किए गए तो दिमाग सन्न रह गया, एक साथ 21 मौत होने की खबर से पूरे जनपद में खौफ फैल गया।
मामले की जब तहकीकात की गई तो सामने आया कि मेडिकल कॉलेज स्टाफ की लापरवाही से स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर पुरानी मौतों का आंकड़ा चढ़ा दिया गया है। जिस कारण पूरे जनपद में 21 मौत की खबर सुनकर हडकंप मच गया।
सीएमओ एस.के. अग्रवाल ने बताया कि पोर्टल ठीक से काम नही कर रहा था जिसके कारण इन 21 मौतों का आंकड़ा पोर्टल पर चढ़ाया नही जा सका था, आज जब स्टाफ को आड़े हाथों लिया गया तो उन्होंने पिछले दिनों हुई 21 मौते पोर्टल पर चढ़ा दी। जिस कारण एक साथ 21 मौत की खबर फैलने से जनपद में हड़कंप मच गया।