सहारनपुर। मायदा टाइम्स संवाददाता,
■ सहारनपुर से दुःखद खबर सामने आई है,
क़ाज़ी ए शहर सुल्तान अख़्तर साहिब का आज इंतकाल हो गया है, उनके इंतेक़ाल की खबर सुनते ही शौक की लहर दौड़ पड़ी है।
सहारनपुर में शहर काज़ी के पद पर रहते हुए हज़रत सुल्तान अख्तर साहब कौम की खिदमत को अंजाम दे रहे थे।