मुज़फ्फरनगर। मायदा टाइम्स संवाददाता,
रिपोर्ट: मौहम्मद शुऐब
■ थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव निराना में अल नूर मीट प्लांट पर आज दो पक्षों में खूनी सँघर्ष हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मुरसलीन पुत्र मंजूर निवासी ग्राम निराना का अल नूर मीट प्लांट के पास में खेत है, वहीं खेत के दूसरी ओर अल नूर का कचरा सुखाया जाता है। यह कचरा अक्सर मुरसलीन के खेत मे गिरता रहता है जिससे उसकी फसल खराब हो जाती है।
बताया जाता है कि आज जब मुरसलीन के लड़के नासिर, शाकिर व अब्दुल मन्नान ने अपने खेत मे कचरा डाले जाने का विरोध किया तो अल नूर प्लांट में काम कर रहे मज़दूरों ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे नासिर, शाकिर व अब्दुल मन्नान ज़ख़्मी हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।