दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा

दिल्ली, मायदा टाइम्स संवाददाता

■ राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि राजधानी में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली को इस समय 700 टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है, उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन अलॉट हुई है किन्तु अभी तक केंद्र सरकार से 330 टन ऑक्सीजन मिली है।

Comments