मुज़फ्फरनगर। मायदा टाइम्स ब्यूरो,
शुजा ज़ैदी
■ जनपद में ज़िला प्रशासन ने रविवार को लॉकडाउन न लगाने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में डीएम सेल्वा कुमारी जे की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।
शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों को सख्ती से रविवार की लॉकडाउन का पालन कराए जाने का फैसला लिया था।
ज़िला प्रशासन की ओर से जारी नई गाइडलाइन की जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन जिलों को भेजी गई है उसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन जनपदों में पंचायत चुनाव है वहां रविवार को लॉकडाउन नही लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को जनपद में पंचायत चुनाव के 4 पदों के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसी कारण जनपद में रविवार को लॉकडाउन नही रहेगा।
हालांकि ज़िला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रविवार को लॉकडाउन न रहने के बावजूद भी अनावश्यक कार्य से आने जाने पर पाबंदी रहेगी।