उत्तर प्रदेश में हर रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सीएम योगी ने दिए आदेश

 

लखनऊ। मायदा टाइम्स संवाददाता

■ लखनऊ। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुये हर रविवार को अगले आदेश तक पूरे उत्तर प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जायेगा ।

बता दें कि सरकार ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाये जाने का फ़ैसला लिया है। मास्क नहीं लगाने पर पकड़ेे जाने पर पहली बार 1000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार जुर्माना लगेगा।

रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में आपातकाल सेवा पहले की तरह जारी रहेगी ।दूध की आपूर्ति पूर्ववत होगी तथा दवा की दुकानें खुली रहेंगी ।

उत्तर प्रदेश में अब सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को पूर्णतया बंदी रहेगी। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार तथा दफ्तर बंद रहेंगे। इस दिन प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित जिलों में व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड की वर्तमान स्थिति पर लखनऊ में हजार बेड का नया हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में योगी सरकार को लॉकडाउन लगाने पर विचार करने की सलाह दी थी।

Comments