आज मुज़फ्फरनगर जनपद में टूटे सारे रिकॉर्ड, 892 निकले पॉज़िटिव केस, 2 मौत


मुज़फ्फरनगर, मायदा टाइम्स ब्यूरो★

■ जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉज़िटिव मामलों में आज सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।

आज जनपद में 892 पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा आज 2 संक्रमित मरीज़ों की मौत भी हुई है। साथ ही कोरोना से जंग लड़ रहे 352 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। जनपद में अब कोरोना से मौत होने का आंकड़ा 163 पर पहुंच गया है।
अब जनपद में पॉज़िटिव केस को संख्या 5353 पर पहुंच गई है।

Comments