मुजफ्फरनगर|मायदा टाइम्स|
थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग से 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* --
1 - वसीम पुत्र कय्यूम नि0 मौ0 इस्लामनगर थाना खतौली मु0नगर।
*बरामदगी का विवरण* --
1- 02 देशी बन्दूक मय 01 खोखा कारतूस 12 बोर
2- 01 रायफल मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर
3- 08 तमंचे 12 बोर
4- 04 तमंचे अधबने
5- 03 नाल 315 बोर
6- 03 नाल 12 बोर
7- शस्त्र बनाने के उपकरण -- 04 स्प्रिंग लोहे की , 0 सिकन्जा लोहे का, 03 लोहा धिसने की रेती, 01 पंखा, 01 ड्रिल मशीन, 02 ट्रेगर गार्ड, 02 दो सुम्भी, 01 लोहे काटने की आरी, 01 लोहे की हथोडी आदि।