अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

 


जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पुलिस द्वारा जंगल ग्राम जौला से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-

1. आकिल पुत्र रियाजू नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर।

2. पंकज पुत्र राजेश नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर।

3. राहुल पुत्र ब्रिजेश नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर


*बरामदगी-*

08 तमंचे 315 बोर

02 मस्कट 12 बोर

10 कारतूस 315 बोर

05 कारतूस 12 बोर

03 अधबने तंमचे 315 बोर

08 बाडी 315 बोर

11 अदद नाल 12 बोर

07 अदद लोहे की पत्तियां 

शस्त्र बनाने के उपकरण-- ड्रिल मशीन, छैनी, हथौडी, गिलाईन्डर, शिकंजा, इमरजैन्सी लाईट आदि


गिरफ्तार अभियुक्त आकिल पुत्र रियाजू पूर्व में भी थाना बुढाना से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 


मायदा टाइम्स

Comments