मुरादनगर में शमशान घाट का लेंटर गिरा, 19 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 


03 जनवरी 2021, मायदा टाइम्स

ग़ाज़ियाबाद। मुरादनगर में आज शमशान घाट में आज अंतिम संस्कार को पहुंचे लोग बड़े हादसे का शिकार हो गए। बारिश के चलते शमशान घाट की छत भरभराकर गिर गई। जिसमें करीब 40 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में अबतक 19 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

हादसे की खबर मिलते ही ग़ाज़ियाबाद के डीएम व एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों की एमएमजी हॉस्पिटल में ले जाया गया है, फ़िलहाल हॉस्पिटल की ओर से 19 मृतकों की सूची जारी की गई है।



इस दुःखद हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख प्रकट करते हुए मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।



Comments