पशुधन घोटाले में फरार IPS अरविंद सेन की बढ़ी मुश्किलें

लखनऊ:

पशुधन घोटाले में फरार चल रहे आईपीएस अरविंद सेन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. न्यायालय के आदेश पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनादी पिटवाकर फरार आईपीएस अरविंद सेन के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है.

बता दें कि गोमतीनगर के विराटखंड में है अरविंद सेन का घर.


मायदा टाइम्स

Comments