मुजफ्फरनगर: ज़िला अस्पताल में तैयार हो रहा कोरोना वैक्सीन का स्टोर रूम, DM ने किया निरीक्षण
मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स
जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के लिए बन रहे स्टोर रूम का आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ प्रवीण कुमार चोपड़ा और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने आने वाली वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी लगभग पूरी कर ली है।
सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए प्लानिंग की जा रही है, डेटा इकट्ठा हो चुका है, वैक्सीन कैरियर हमारे पास उपलब्ध है, लखनऊ से आई.एल.आर कल तक उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, सिर्फ वैक्सीन आने की देर है।
#ShujaZaidi
#MaaydaTimes