पिछड़ा वर्ग के पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए समय सारिणी जारी
मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल/इंटर कालेज/डिग्री/तकनीकी/व्यवसायिक/अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं पिछडी जाति पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पुनः समय सारणी जारी की गयी है। पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 07 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2020 है।
उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाईन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर, छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र शासन की वेबसाईट Scholarship.up.gov.in पर लाॅगिन करके आॅनलाईन आवेदन आवेदन किया जायेगा। आवेदन पत्र मे सही-सही प्रविष्टियों को भरने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र/छात्राओं का होगा। छात्रों द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन का फाईनल प्रिन्ट आउट लिया जायेगा। उक्त लिया गया प्रिन्ट आउट आवश्यक अभिलेखों सहित शिक्षण संस्था मे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से छात्र द्वारा जमा किया जायेगा, जिसकी पावती (रसीद) शिक्षण संस्था द्वारा अभ्यार्थी को प्रदान की जायेगी।
उन्होने कहा कि इस योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।
#MaaydaTimes