थाना सिखेड़ा में वाहनों की हुई नीलामी

 थाना सिखेड़ा में वाहनों की हुई नीलामी

थाना सिखेड़ा मे कई वर्षो से लंबित पड़े वाहनो में आज 32 दुपहिया वाहन की नीलामी 80000 रुपये से शरू हुई जो आखरी बोली 95000 रुपये पर छुटी, वही चार पहिया वाहनो की नीलामी 42000 रुपये से शुरू हुई जिसकी आखरी बोली 70000 रुपये पर छुटी. यह दोनो नीलामी साजिद पुत्र इनाम इलाही मौहल्ला कस्सावान थाना कोतवाली नगर के नाम पर छुटी.

नीलामी के दौरान एएसपी विवेक यादव, तहसीलदार जानसठ, सीओ मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा, एसओ सिखेड़ा रामवीर सिंह की मौजूदगी मे हुई. इस नीलामी के दौरान एक दर्जन लोगो ने प्रतिभाग किया.


मायदा टाइम्स

Comments