मुज़फ्फरनगर: दर्जनों अधिवक्ताओं के चैम्बर में महिला ने की तोड़फोड़

मुज़फ्फरनगर:

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ताओ के चैम्बरों में आज एक अज्ञात महिला ने दिन निकलते ही दर्जनों अधिवक्ताओ के चैम्बरों के शीशे डंडे से तोड़ डाले, चैम्बरों में तोड़ फोड़ की घटना से अधिवक्ताओ में रोष उत्पन्न हो गया,

घटना की सूचना मिलने पर पहुँची थाना सिविल लाइन पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर थाने पर भिजवा दिया है। तोड़फोड़ के संबंध में अधिवक्ता तनवीर साबिर ने बताया कि दिन निकलते ही एक अज्ञात महिला ने दर्जनों से ज्यादा चैम्बरों के शीशे तोड़े डाले, अधिवक्ताओं का कहना है कि उक्त मामले में कानूनी कार्यवाही कराई जायेगी, 

अभी तक मालूम नही हो पाया है कि महिला के द्वारा चैम्बरों के शीशे क्यो तोड़े गए है। वही ऐसा सुनने में आया है कि तोड़फोड़ करने वाली महिला अर्धविक्षिप्त है।


मायदा टाइम्स

Comments