हाफ़िज़ ए क़ुरआन मुकम्मल करने वाले दोनो छात्रों में कस्बा लावड़ निवासी बिलाल रिज़वी पुत्र नबी ज़ैनुल व गांव मुझेड़ा निवासी जाफ़र सादिक़ पुत्र अक़ील हुसैन हादी रहे।
इस अवसर पर मदरसे के इंचार्ज मौलाना असद हुसैनी ने दोनों छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके बेहतर मुस्तकबिल के लिए दुआ दी। इसके अलावा इस मौके पर मौलाना कौसर मज़हरी, मौलाना शादाब, मौलाना रज़ा क़द्र, मुकर्रब हुसैन, हाजी गुलज़ार हुसैन आदि शामिल रहे