मुजफ्फरनगर का लाल नक्सलियों के हमले में शहीद

मुजफ्फरनगर का लाल नक्सलियों के हमले में शहीद



नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेन्डा गांव निवासी सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट  विकास सिंघल देर रात छत्तीसगढ़ में नक्सलीवादी हमले मे शहीद हो गये है. जैसे ही परिजनों को सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया, 

आज देर शाम तक शहीद विकास सिंघल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पचेन्डा में पहुंचेगा, इस दुखद हादसे से गाँव मे शोक की लहर है.

सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शहीद विकास सिंघल अपने पीछे एक 4 साल की बेटी और एक 2 साल का बेटा छोड़ कर गए हैं व शहीद विकास सिंघल के पिता रविंद्र सिंघल हेड मास्टर के पद से रिटायर होकर अपने परिवार में शहीद विकास सिंघल के अलावा दो बेटे और अपनी धर्मपत्नी के साथ रह रहे हैं. जैसे ही डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल के शहीद होने की सूचना गांव में परिजनों को मिली तो गांव में शहीद विकास सिंघल के घर पर गांव वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. 

परिजन बताते हैं शहीद विकास बहुत ही मिलनसार और सभी का मान सम्मान करने वाला था. हमें गर्व है कि हमारा बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है.

मायदा टाइम्स

Comments