मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो,
रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने आज प्रेस बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को पुलिस के बल पर दबाना चाहती है। रालोद का हर एक कार्यकर्ता सरकार के इस कृत की निंदा करता है।
उन्होंने कहा कि रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी रालोद के नेतृत्व में किसानों के साथ है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को अविलंब स्वीकार करना चाहिए।
अभिषेक चौधरी ने बताया की आने वाली 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का रालोद का पूर्ण समर्थन रहेगा।