12 जिलो में हाइवे थाने बनाए जाएंगे
लखनऊ |
हाइवे थाने को लेकर जमीन की तलाश हुई शुरू,
पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 थानों की होगी स्थापना,
शासन ने हाइवे थाने बनाने के दिए थे निर्देश,
राष्टीय राजमार्ग लखनऊ से कानपुर के बीच,
मथुरा से चंदौली के बीच 21 हाइवे थाने बनेंगे,
यातायात पुलिस अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी,
यातायात निदेशालय ने जमीन तलाशने के निर्देश दिए.