मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने आज मीडिया में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने सरेंडर किया है या उसकी गिरफ्तारी हुई है सरकार यह स्पष्ट करे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से विकास दुबे का आसानी से सरेंडर हुआ है उससे यह स्पष्ट होता है कि विकास को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि इस मामले का सच तभी सामने आएगा जब हाईकोर्ट की निगरानी में इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी। उन्होंने कहा कि यह नेताओं, अपराधी व पुलिस का गठजोड़ है। विकास दुबे का उज्जैन में सरेंडर होना इसी गठजोड़ का नतीजा है।
अभिषेक चौधरी ने मांग की है कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।