मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर
शहर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी एक मरीज़ के कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है, साथ ही मरीज़ के संपर्क में आये लोगों को कवारेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।
बताया जाता है कि उक्त संक्रमित मरीज़ शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर मुकेश जैन के वर्धमान हॉस्पिटल भी आया था, जहां से उसे कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई थी।
जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद डॉक्टर मुकेश जैन के हॉस्पिटल को भी सील करने की तैयारी की जा रही है। सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा ने इस बात की पुष्टि की है।