मुज़फ्फरनगर का बाज़ार अब सुबह 9 से शाम 6 तक खुलेगा, हफ्ते में 2 दिन एक बजे होगा बन्द

मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर


डीएम सेल्वा कुमारी जे ने लॉक डाउन के चलते नया आदेश जारी किया है। अब शहर का बाज़ार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेगा, साथ ही हफ्ते में 2 दिन बाज़ार एक बजे बन्द हुआ करेगा।


 


नए आदेश के अनुसार अब प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को बाज़ार सेनेटाइज़ कराया जाएगा, इसलिए हफ्ते में दो दिन बाज़ार एक बजे बन्द होगा, इसके लिए प्रशासन ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।


 


आज से ज़िला प्रशासन ने आदेश का पालन कराना शुरू कर दिया है। WHO की गाइडलाइंस के अनुसार आदेश जारी किया गया है।


Comments