यूपी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, 46 फसलों पर नहीं लगेगा मंडी शुल्क- शाही

लखनऊ


उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान


किसानों को यूपी सरकार ने दी बड़ी राहत


46 फसलों पर नहीं लगेगा मंडी शुल्क- शाही


जल्द खराब होने वाली फसलों पर शुल्क नहीं


किसान किसी को भी सीधे बेचे- शाही


डोर स्टेप की खरीद के लिए भी अनुमति- शाही


 मंडियों में लगने वाली भीड़ कम होगी- शाही


आम,अनार, अंगूर,नारंगी पर मंडी शुल्क नहीं


कद्दू, लौकी, खरबूजा, कुंदुरु पर मंडी शुल्क नहीं


टिण्डा, पक्का कटहल से भी मंडी शुल्क हटा


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा- शाही


 मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो- शाही


Comments