शबाब आलम बने सैफी संघर्ष समिति के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष


मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर


संगठन ने शबाब आलम सैफी को दी बड़ी ज़िम्मेदारी


सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईसुद्दीन सैफी की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव दिलशाद सैफी द्वारा रहमत नगर कॉलोनी निवासी शबाब आलम सैफी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


शबाब आलम मूल रूप से जानसठ क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा के निवासी हैं। शबाब आलम के अध्यक्ष बनने पर उनके रिश्तेदार, मौहल्लेवासियों व अन्य मिलने वाले लोगों ने उन्हें फ़ोन पर बधाई दी।
लॉक डाउन के चलते उनसे व्यक्तिगत मिलने न आने पर लोगों का फोन पर बधाई देने का सिलसिला जारी है।


शबाब आलम ने मायदा टाइम्स से बातचीत में बताया कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अध्यक्ष पद की अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है, उसे वो पूरी लगन व ईमानदारी से निभाएंगे। संगठन की मजबूती उनकी प्राथमिकता होगी।


इसके अलावा उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रईसुद्दीन सैफ़ी, राष्ट्रीय महासचिव हाजी दिलशाद सैफ़ी एंव शकील भारती सैफ़ी (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश समाजवादी सरकार) का आभार व्यक्त किया है।
#MaaydaTimes


Comments