मुज़फ्फरनगर में ज़िला परिषद मार्किट अब 6 घण्टे खुलेगी, दवा व्यापारियों को मिली राहत

मायदा टाइम्स, मुजफ्फरनगर


जनहित के दृष्टिगत जिला परिषद मार्किट अब सप्ताह में 4 दिन 6-6 घण्टे खोले जाने के आदेश ज़िला प्रशासन ने जारी किए हैं। दवा
मार्किट का सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को प्रातः 11 बजे से सांय 05:00 बजे तक का समय किया गया निर्धारित। आदेश हुए जारी।


Comments