मुज़फ्फरनगर में फिर लौटा कोरोना, 3 कोरोना संक्रमित मिले


मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर
जनपद एक दिन पूर्व ही पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया था, किन्तु आज फिर से 3 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से जनपद में चिंता की खबर लौट आई है।


जानकारी के अनुसार खतौली के चौधरी हरबंस लाल डिग्री कॉलेज में बनाये गए सेंटर में महाराष्ट्र से लाये गए कामगार ठहराए गए है, जिनमे से आज 3 कोरोना संक्रमित पाए गए है। मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने की है।


Comments