मुज़फ्फरनगर: छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 गौतस्करों को किया गिरफ्तार


मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर


जानकारी के मुताबिक थाना छपार पुलिस ने देर रात जंगल ग्राम खुड्डा में मुठभेड़ के बाद 03 शातिर गौतस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. शहजाद पुत्र याकूब कुरैशी निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर। (घायल)
2. शमीम पुत्र रिजवान निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।   (घायल)
3. गुलशेर पुत्र गुलमेर निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।



बरामदगी का विवरण
1. 02 तमंचा मय 05 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस  315 बोर।
2. 01 तमंचा  मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर।
3. 01 कुन्तल गौमांस व गोकशी के उपकरण।
4. 01 काले रंग की हीरो होण्डा पैशन मोटरसाइकिल नं0- UP 78 AF 9218


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण पर करीब आधा दर्जन अभियोग गौकशी की धाराओं में दर्ज हैं तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Comments