मुठभेड़ में 20 हजार रुपये का ईनामी गौ-तस्कर घायल, एक सिपाही भी घायल


मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर



थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में जंगल ग्राम विज्ञाना से गौकशी में वांछित व 20 हजार रुपये का ईनामी 01 शातिर गौ-तस्कर  अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर गौकशी, चोरी आदि के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना बुढ़ाना पर पंजीकृत गौकशी के अभियोग में वांछित व 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है।


पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी कुलवन्त भी घायल  हुआ है। घायल अभियुक्त एवं आरक्षी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- सादिक पुत्र इरफान निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर जनपद मु0नगर हाल पता कैथवाली मस्जिद कस्बा व थाना बुढ़ाना जनपद मु0नगर 



बरामदगी का विवरण
1. 01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर
2.  01 रास बछड़ा 
3.  गौकशी के उपकरण


Comments