मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने आज वैश्विक बीमारी कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश शासन तथा प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर उन्हें 41 हजार रूपये की सहयोग राशि का चैक पीएम केयर फंड के लिये प्रदान किया तथा कोरोना संक्रमण के पूरे विश्व से खात्मे की परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की ओर से सरदार सुखवीर सिंह रावल, प्रमोद अग्रवाल, राकेश वाधवा एवं दिनेश भाटिया आदि मौजूद रहे।