कोरोना वायरस का जल्द पता लगा लेने वाली डिवाइस तैयार


मीडिया रिपोर्ट


अमरीका की नार्थ वेस्ट्रन युनिवर्सिटी ने एक नया सेंसर तैयार किया है जिसे हलक़ पर चिपकाया जा सकता है और यह डिवाइस जो नर्म सिलिकोन पदार्थ से तैयार की गई है ख़ांसी, सांस, दिल की धड़कन और शरीर का तापमान मानीटर करती है। यह सारा डाटा एक क्लाउड सरवर में ट्रांसफ़र हो जाता है जहां एलगोरथम्ज़ कोविड-19 के लक्षणों की पहिचान करते हैं। दिन गुज़र जाने के बाद डिवाइस को उतारकर एक वायरलेस चार्जर पर रखना होगा और वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें कोई बैटरी या इलेक्ट्रोड्ज़ नहीं हैं यानी इसे नहाते समय भी पहना जा सकता है और आसानी से साफ़ भी किया जा सकता है।इस डिवाइस को अमरीकी युनिवर्सिटी ने तैयार किया है जबकि एलगोरथम्ज़ को शिकागो के एक शोध अस्पताल शेरले रयान एबिलिटी लैब के वैज्ञानिकों ने बनाया है।
इस डिवाइस में मौजूद सेंसर्ज़ सीने की दीवार पर होने वाले कंपन को डिटेक्ट करते हैं और वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी मदद से श्वसन सिस्टम की रफ़तार, आवाज़ों और क्रिया को जांचा जा सकता है क्योंकि यह त्वचा पर सांस के गुज़रने वाले स्थान के क़रीब लगाया जाता है।इस डिवाइस को अब तक 25 मरीज़ों पर आज़माया गया है जिनमें एक शेरले रयान लैब की वैज्ञानिक केली मैकेन्ज़ी हैं जिनमें खांसी और नाक बंद होने जैसी शिकायतें देखने में आई थीं।शोध टीम का दावा है कि वह हर हफ़्ते दर्जनों डिवाइस तैयार कर रही है और इन्हें सैकड़ों लोगों तक पहुंचा रही है।


Comments