बिजली के सामान, सैनेट्री, हार्डवेयर, फ्रिज/ए0सी0/कूलर की दुकाने सप्ताह में 3 दिन प्रातः 6 बजे से प्रातः 09 बजे तक खुलेगी


मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर


जिलाधिकारी ने उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण की व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज लददावाला, किचलू का बाग आदि स्थानों पर पहुंचकर राशन वितरण की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कोटेदार को निर्देश दिये कि हाथ धोने के लिए साबुन, पानी व सैनेटाईजर रखा जाये तथा सोशल डिस्टैसिंग का पालन कराकर राशन वितरण किया जाये।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो नये राशन कार्ड धारक/पात्र है उनकी लिस्ट प्रत्येक उचित दर की दुकार पर चस्पा की जाये। सभी पात्रों को निर्धारित मानक के अनुसार राशन वितरण किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही आनी चाहिए। शिकायत आने पर तत्काल कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने राशन लेने आये नागरिको से कहा कि माॅस्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करे अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। लाॅकडाउन का पालन करे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टेशन जाकर बाहर प्रदेशों व जनपदों से आ रहे नागरिको/प्रवासियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।


जिलाधिकारी ने जनहित के दृष्टिगत सप्ताह में 03 दिन जिसमें मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को बिजली के सामान की दुकान, सैनेट्री/हार्डवेयर, फ्रिज/ए0सी0/कूलर की दुकान प्रात 6 बजे से प्रात 09 बजे तक खोलने के अनुमति दी गई है।


Comments