मुज़फ्फरनगर में एक और मिला कोरोना संक्रमित, किदवईनगर होगा सील


मायदा टाइम्स, मुज़फ्फरनगर


 


■ कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या बढ़कर हुई पांच


जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से जमात में मुज़फ्फरनगर के किदवईनगर में आये एक जमाती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना के संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इससे पहले तीन जमाती व एक सिसौली की महिला को कोरोना की पुष्टि हुई थी।


अब जिस पांचवे मरीज की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है वो बीआईटी कॉलिज मीरापुर में भर्ती है जो कि नई दिल्ली के महरौली से जमात में आया था। पुलिस ने उसे उस समय ही क्वारन्टाईन करा दिया था। उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया।


गौरतलब है कि बीते सप्ताह दिल्ली के महरौली इलाके से जमात यहां पहुंची थी जिसमें 13 लोग आये थे। यह जमात शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर इलाके की फातिमा मस्जिद में ठहरी हुई थी। जानकारी होने पर ज़िला प्रशासन द्वारा इन जमातियों को उस समय ही क्वारन्टाईन किया गया था। आज जांच रिपोर्ट आयी तो इनमे एक जमाती पॉजिटिव पाया गया।


पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद मौहल्ला किदवईनगर को भी सील किये जाने की प्रकिर्या शुरू कर दी गई है। DM सेल्वा कुमारी जे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब यह जानकारी की जा रही है कि मरीज किस किस के संपर्क में रहा था। इधर स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है कि जिस समय जमाती मस्जिद में ठहरे हुए थे उस समय कौन कौन नमाज पढ़ने आये थे। उसी के आधार पर उन लोगों को भी निगरानी में लिया जाएगा जो उस समय मस्जिद में नमाज़ में शामिल हुए थे। फ़िलहाल ज़िला प्रशासन इस मामले को लेकर पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है।


Comments