मुज़फ्फरनगर क्राइम ब्रांच में तैनात अनीता सिंह का प्रमोशन, बनी इंस्पेक्टर


मायदा टाइम्स, मुजफ्फरनगर


 


मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच में तैनात अनीता सिंह सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन लेकर इंस्पेक्टर बन गई है  सीओ सिटी हरीश भदोरिया द्वारा तीन स्टार लगाये गए और मिठाई भी खिलाई गई स्टार लगाते वक्त हरीश सिंह भदोरिया  ने कहा आज बहुत खुशी का वक्त है और उन्होंने अनीता सिंह को बधाई दी अनीता सिंह पूर्व में मुजफ्फरनगर एंटी रोमियो सेल की प्रभारी भी रह चुकी है उस समय एंटी रोमियो सेल ने मुजफ्फरनगर में खूब झंडे गाड़े और मजनूओं की खूब क्लास ली।  


अपने बेबाक अंदाज और स्पष्ट बोली के साथ अपनी कर्मठ कार्यप्रणाली के लिए जाने जाने वाली अनीता सिंह अब इंस्पेक्टर बनकर मुजफ्फरनगर में इस कोरोना वायरस के चलते अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रही है। इस मौके पर अनीता सिंह ने सभी अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।


Comments