इराक़ी बलों का अभियान, दाइश के 39 आतंकी ढेर


इराक़ी बलों ने सलाहुद्दीन प्रांत में कार्यवाही करके आतंकी गुट दाइश के कम से कम 39 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
इराक़ी सेना की आतंकवाद निरोधक इकाई ने सलाहुद्दीन प्रांत में स्थित अलख़ानूका पहाड़ी पर एक आप्रेशन किया जिसमें दाइश के अनेक सरग़नाओं समेत 39 आतंकी मारे गए। इस कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद भी ज़ब्त किया गया जबकि अनेक अहम दस्तावेज़ात भी इराक़ी बलों के हाथ लगे हैं। इराक़ी बलों ने पिछले कई महीने से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी गुट दाइश के बचे खुचे तत्वों के सफ़ाए के लिए व्यापक अभियान आरंभ कर रखा है।
 
इराक़ में आतंकी गुट दाइश के औपचारिक रूप से ख़ात्मे के बाद इस गुट के कुछ बचे हुए तत्व देश के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी-छुपे आतंकी कार्यवाहियां करते रहते हैं। दाइश ने वर्ष 2014 में इराक़ पर हमला किया था और इस देश के कई क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर लिया था लेकिन इराक़ ने वर्ष 2017 में इस्लामी गणतंत्र ईरान की मदद से इस तकफ़ीरी आतंकी गुट को ख़त्म कर दिया था। (HN)


Comments