यूपी पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या


मेरठ | मायदा टाइम्स संवाददाता


जानकारी के मुताबिक आज सुबह घूमने के लिए मृतक सिपाही आशीष अपने खेतो पर गया था, तभी वहां सिपाही आशीष की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।


बताया गया है कि मृतक सिपाही शामली जनपद में था तैनात।


फ़िलहाल सिपाही आशीष अपने घर पर छुट्टी आया हुआ था, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के खेड़ी बनिहार गांव के ईख के खेत में मारी गोली।


Comments