यमनी सेना की ज़बरदस्त जवाबी कार्यवाही, 30 से अधिक सऊदी गठबंधन के सैनिक ढेर

यमनी सेना और स्वयंसेवी बल के जवाबी हमले में अतिक्रमणकारी सऊदी गठबंधन के 30 से अधिक सैनिक मारे गए और घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार को दक्षिण यमन के अज़्ज़ाले प्रांत के अस्सदरीन सैन्य छावनी पर यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों ने सऊदी गठबंधन के अतिक्रमणकारी हमलों के जवाब में कार्यवाही करते हुए 30 से अधिक सऊदी एजेंटों को मार गिराया है और घायल कर दिया है। यमनी सैन्य सूत्रों की सूचना के अनुसार, इस जवाबी कार्यवाही में मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
दूसरी ओर यमनी सेना ने हज्जा प्रांत के हिरज़ इलाक़े में सऊदी गठबंधन के किराए के एजेंटों के अड्डे पर गोलाबारी की है। यमनी सेना की इस कार्यवाही में सऊदी एजेंटों को कितना नुक़सान हुआ है इसकी सूचना अभी सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब और उसके सहयोगी 2015 से यमन पर लगातार बम बरसा रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप अबतक हज़ारों की संख्या में बेगुनाह यमनी नागिरकों की मौत हो चुकी है और लाखों की संख्या में वे घायल हो चुके हैं। सऊदी अरब और उसके सहयोगियों की हमलों के कारण यमन का मूलभूत ढांचा भी पूरी तरह बरबाद हो चुका है। (RZ)


Comments