बिहार
मुंगेर
गुरुवार रात एक 50 साल के व्यक्ति ने अपनी 95 साल की मां, पत्नी और तीन बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने छत से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। आरोपी कुछ दिनों से तनाव में है। घटना हवेली खड़गपुर इलाके के कन्हैया टोला की है। पुलिस के सामने गुनाह कबूल करते हुए आरोपी ने बताया-दुकान के एग्रीमेंट के कागज गुम हो गए थे, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था।
डीएसपी पोलस्क कुमार ने बताया कि आरोपी भरत की गोशाला मार्केट में दुकान है।भरत के घर में उसके साढ़ू का बेटा रितुराज रहता है। रितुराज दुकान में उसका हाथ बंटाता था। मरने वालों में उसकी 95 साल की मां, पत्नी आशा देवी और तीन बेटियां शिवरानी (16) , सिमरन (14) और सोनम (12) है। उसका बेटा शिवम पढ़ने के लिए पटना में रहता है, जो बच गया। घटना के वक्त घर में उसके साढ़ू का बेटा रितुराज भी था, लेकिन भरत ने उसे नहीं मारा।