तोड़फोड़ हिंसा के मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों की ज़मानत अर्ज़ी मंज़ूर


मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो


गत 20 दिसम्बर को हुई थी हिंसा


गत 20 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा व तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार 4 और आरोपियों की आज ज़मानत अर्जी ज़िला जज की अदालत में मंज़ूर हो गई हैं।


ज़िला जज संजय कुमार पचौरी ने जमानत अर्ज़ियों पर सुनवाई के बाद आज आदेश दिया है कि एक-एक लाख के दो ज़मानती दाखिल किए जाने के बाद गिरफ्तार आरोपी इसरार, उम्मेद, शौकीन व सलमान को रिहा किया जाए।


इस से पहले आरोपियों के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता नासिर अली व चौधरी मन्नान आदि ने अदालत को बताया कि आरोपी निर्दोष है और ज़मानत के हकदार है। अभियोजन पक्ष की ओर से इस का विरोध किया गया।


बता दें कि इससे पूर्व इस मामले में आरोपी सालेहींन की ज़मानत अर्ज़ी मंज़ूर हो चुकी है। यह सभी आरोपी थाना सिविल लाइन में दर्ज अपराध संख्या 684 /19 में नामजद हुए थे।
#MaaydaTimes
#MuzaffarnagarNews
#CAA #NRC #PROTEST


Comments