तोड़फोड़ हिंसा के मामले में तीन के विरुद्ध लगाई गई संगीन धाराएं हटी, मिली ज़मानत


मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो


सभी की ज़मानत अर्ज़ी मंज़ूर


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गत 20 दिसंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार कुमैल अब्बास, बिलाल व वसीम के विरुद्ध पुलिस ने सभी संगीन धाराएँ हटा ली है, आरोपियों के विरुद्ध 188 व 143 धारा रहने पर कोर्ट से उन्हें आज ज़मानत मिल गई है।


सीजेएम रविकांत यादव ने सभी तीन आरोपियों की जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि 19-19 हज़ार रुपये के दो-दो ज़मानती दाखिल किए जाने पर रिहा किया जाए। इस पर रिहाई परवाना जारी हो गया है।


Comments