मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गत 20 दिसंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार चार और आरोपियों को आज जिला जज ने ज़मानत दे दी है।
प्रदर्शन के दौरान हिंसा व तोड़फोड़ में गिरफ्तार थाना कोतवाली के मामले में इस्तखार व थाना सिविल लाइन के मामले में गुड्डू, उवेस व शोएब को ज़िला जज की कोर्ट से ज़मानत मिल गई है।
आज ज़िला जज संजय कुमार पचौरी ने सुनवाई के बाद आदेश दिया कि एक-एक लाख के दो ज़मानती द्वारा ज़मानत दाखिल करने पर आरोपियों को रिहा किया जाए।