तोड़फोड़ हिंसा के मामले में 12 और आरोपियों को मिली जमानत
मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो
गत 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा में गिरफ्तार 12 और आरोपियों की जमानत अर्जी मंज़ूर हो गई हैं इन मे कोतवाली थाना क्षेत्र के सुल्तान, शाहनवाज़, मोहद, शाहआलम, नौशाद, मजीद, मौहम्मद शाहिद, नासिर, दानिश, साजिद, जबकि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के फरमान व सलीम सहित 12 आरोपियों को जमानत मिल गई है ।
आज ज़िला जज संजय पचौरी ने सुनवाई कर आदेश दिया कि एक-एक लाख की दो-दो ज़मानत दाखिल करने पर रिहा किया जाए।