मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो
जेल अधीक्षक ए.के. सक्सेना ने बताया कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों की दयनीय एवं कमजोर स्थिति को देखते हुये समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक गण माननीय व्यक्तियों के सहयोग से जैसे-कम्बल, स्वैटर, जर्सी, जैकेट आदि का वितरण कराया जाता है। इस प्रकार के हितेषी एवं कल्याण कारी कार्याे से गरीब बंदियों की सहायता हो जाती है। यह एक मानवता भरा कार्य है।
इसी क्रम में आज भी समाजसेवी नादिर राणा, डा. धर्मेन्द्र सिंह, बबलू षर्मा आदि के द्वारा ऐसे गरीब बंदियों में जरूरत के हिसाब से गर्म कम्बल, स्वैटर आदि का वितरण कराया गया। जेल में गरीब बंदियों में गर्म कपड़े वितरण करने वाली संस्थाओं समूह एवं सामाजिक व्यक्तियों का जेल अधीक्षक, ए.के. सक्सेना द्वारा आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर, कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, बाबर आदि मौजूद रहे।
#MaaydaTimes
#MuzaffarnagarNews
#MuzaffarnagarJail