मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो
गत 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल के बाद सादात हॉस्टिल से गिरफ्तार हुए छात्रों में आज 9 अन्य छात्र रिहा हो गए हैं।
बता दें कि कल भी 4 छात्रों को रिहा किया गया था, जो नाबालिग थे, प्रशासन की जांच में इन छात्रों की दंगे में संलिप्तता नही पाई गई थी।
एडवोकेट नसीम हैदर ज़ैदी ने बताया कि बेकसूर छात्रों के साथ प्रशासन द्वारा नरमी बरती गई है जिस कारण उनके व अन्य ज़िम्मेदार लोगों के प्रयास से आज अन्य 9 छात्र भी रिहा हो पाए हैं।
इस मौके पर एडवोकेट नसीम हैदर ज़ैदी, रौनक हसनैन ज़ैदी, अली ज़ैदी, हाजी शन्नू, आशु ज़ैदी आदि मौजूद रहे।
#MaaydaTimes
#MuzaffarnagarNews