मुजफ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो
■ फुगाना थाना प्रभारी संजीव कुमार व उनकी टीम ने 4 दिन में ही किया हत्याकांड का खुलासा
■ एसपी देहात नेपाल सिंह ने आज पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी जानकारी
थाना क्षेत्र फुगाना के रहने वाले राफे खां की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा गत 17 जनवरी 2020 को की गयी थी। थाना फुगाना पुलिस द्वारा राफे खां की हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए 03 शातिर हत्यारे अभियुक्तों को दौराने पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम
1. दिलशाद पुत्र इकबाल निवासी जोगियाखेड़ा थाना फुगाना जनपद मु0नगर।
2. अकरम पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मु0नगर।
3. महताब पुत्र इस्फाक निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मु0नगर।
बरामदगी
1. 02 तमंचे मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
बता दें कि अभियुक्त दिलशाद व महताब उपरोक्त मृतक के व्यापार में साझीदार थे, 20 लाख रुपये से अधिक का घाटा होने पर अभियुक्तगण द्वारा घाटे की राशि न देने की नियत से राफे खां की हत्या की गयी थी।
#MaaydaTimes