मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो
● बच्चे को आनन-फानन में ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया
● बच्चे की हालत बिगड़ने पर भी झोलाछाप ने दिखाई दबंगई
● झोलाछाप ने विरोध करने वालों के खिलाफ ही पुलिस बुलाई
जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय महबूब की पत्नी शहनाज़ अपने बेटे के साथ गांव निराना के ही ज़करिया के मकान में रहती है, आज उसके पुत्र अब्दुल्ला की तबियत खराब होने पर वह गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां दवा दिलाने चली गई। झोलाछाप डॉक्टर की दवा खाने से उसके पुत्र की हालत बिगड़ने लगी, शहनाज़ ने बताया कि उसके साथ गांव के ही मुजीब और जुलकरनैंन झोलाछाप के पास सारी स्थिति बताने गए तो वह दबंगई करते हुए मारपीट पर उतर आया और फोन करके पुलिस को बुला लिया, बताया जाता है कि पुलिस भी उसकी गलती देख झोलाछाप को साथ ले गई।
महिला शहनाज़ ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि उक्त झोलाछाप लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, इतना ही नही वह गांव में नशे के इंजेक्शन व गोलियां गुपचुप तरीके से बेंच रहा है, पीड़िता ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।