केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान की गुर्जर सद्भावना सभा में की गई निंदा


मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो


केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बागपत में दिया था बयान


जानकारी के मुताबिक आज गुर्जर सद्भावना सभा की बैठक आदर्श कालोनी स्थित नरेश गुर्जर के आवास पर सम्पन हुई , बैठक की अध्य्क्षता माया राम प्रधान और संचालन ओमपाल चौहान ने किया।


बैठक को संबोधित करते हुए पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा दिया गया बयान जिसमें केवल जाट बिरादरी को ही किसान बताया गया है बाकी किसानों को रिया (मजदूर) बताना निंदनीय है, वो मुजफ्फरनगर लोकसभा के सम्मानित सांसद है, सभी लोगो के मतों से आज वो सांसद चुने गए है, इस तरह के बयानों से आम मतदाता का मन खराब होता हैं, इस बयान की हम घोर निंदा करते हैं, सांसद महोदय को अपने शब्द वापस लेने चाहिए।


बैठक को संबोधित करते हुए अभिषेक चौधरी ने कहा कि बागपत में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का बयान बेहद निराशाजनक है, भारतीय जनता पार्टी पहले से ही धर्म विशेष की राजनीति करती रही है, अब सम्मानित क्षेत्रीय सांसद द्वारा किसान को बांटने का काम किया जा रहा है, ये बेहद दुःखद है,पश्चिम उत्तर प्रदेश में 36 बिरादरी किसान है, सभी जातियों में बड़े-बड़े किसान हैं जिनमें आपसी तालमेल बहुत अच्छा है, सभी एक दूसरे का सहयोग करते हैं, परंतु क्षेत्रीय सांसद द्वारा एक जाति को किसान और बाकी को रया (नौकर) की संज्ञा देने से सभी जातियों में भारी रोष है, चूंकि सभी लोग भलीभांति जानते है कि ये बयान हम 36 बिरादरी को लोगो किसानों को आपस मे लड़वाने का है, जिसमे सांसद कभी कामयाब नही होंगे, इस बयान पर सभी लोगो मे रोष हैं, हम केंद्रीय राज्यमंत्री के इस बयान की घोर निंदा करते हैं, केंद्रीय मंत्री महोदय ने बयान वापस न लिया तो जनपद में किसान पंचायत बुलाई जाएगी, ओर उसमे निर्णय लिया जाएगा।


बैठक को संबोधित करते हुए दिमाग सिंह एडवोकेट ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री पढ़े लिखे नौजवान युवा हैं, उनके द्वारा जातियों में बाँटने की बात अच्छी नही लगती, इसकी हम घोर निंदा करते हैं।


जिला पंचायत सदस्य रूबी सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि के द्वारा इतनी हल्की बात कहना समझ से परे है, उत्तर प्रदेश में 36 बिरादरी का ताना बाना है, यहाँ किसान हर जाति से है, मान्य मंत्री जी द्वारा जाति विशेष की बात करना घोर निंदनीय है, जनप्रतिनिधि सबका हैं, उन्हे इस तरह की बात नही करनी चाहिए।


बैठक में बाबा रतन सिंह आर्य, संदीप गुर्जर, मनोज चौधरी, कुँवरपाल मुखिया, ब्रजपाल सिंह, प्रह्लाद सिंह राणा, बालिस्टर मोतला, मनीष चैयरमेन, कुलदीप गुर्जर, अजय सिंह सरोहा, सुखपाल सिंह,आदि उपस्थित रहे।
#MaaydaTimes
#MuzaffarnagarNews


Comments